प्रशिक्षित शिक्षा प्रेरकों ने संभाला कार्यभार
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_683.html
जौनपुर। सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत मानदेय के आधार पर चयनित किये गये ब्लाक करंजाकला में 11 न्याय पंचायतों के समस्त ग्रामसभाओं के शिक्षा प्रेरकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। इस आशय के लिये स्थानीय बीआरसी पर मंगलवार व बुधवार को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी को लेकर गुरूवार को सभी प्रशिक्षित शिक्षा प्रेरक गांव स्थित विद्यालयों पर जाकर कार्यभार ग्रहण किये जहां प्रशिक्षक एस. अस्थाना, एस. मौर्या, अश्वनी उपस्थित रहे। इसी क्रम में खण्ड शिक्षा कार्यालय पर हुई बैठक में ब्लाक समन्वयक आशुतोष प्रजापति व एबीआरसी द्वारा समस्त चयनित प्रेरकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। खण्ड शिक्षा अधिकारी राज नारायण पाठक की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में सुबाष यादव, ममता निषाद, विनोद यादव, प्रीतम, मनोज कुमार सहित समस्त एनपीआरसी, प्रेरक समेत अन्य उपस्थित रहे।

