समाज को बांटने वालों से रहें सतर्क
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_939.html
शाहगंज (जौनपुर): प्रदेश में हो रहे साम्प्रदायिक दंगे सुनियोजित हैं।
लोगों को बांटने की साजिश करके सत्ता को हथियाया जा रहा है। समाज को बांटने
वालों से सतर्क रहे।उक्त विचार सोमवार को स्थानीय नगर के एराकियाना मोहल्ला स्थित लॉन में विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक में बहुजन समाज पार्टी के वाराणसी, मिर्जापुर व आजमगढ़ मंडल के जोन कोआर्डिनेटर व विधान परिषद सदस्य डा.विजय प्रताप ने व्यक्त किए।
कहा कि कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से संगठन को मजबूत करने में जुट जाएं। बूथ स्तर तक संगठन का मजबूत ढांचा खड़ा किया जाए। जिम्मेदार पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाएं। वाराणसी मंडल के जोनल कोआर्डिनेटर व विधान परिषद सदस्य वीरेंद्र कुमार चौहान ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं से गलतियों से सीख लेकर पार्टी को मजबूत बनाने में जुट जाने का आह्वान किया। संचालन जिला उपाध्यक्ष पलटूराम नागर ने किया। अंत में जिलाध्यक्ष अमरजीत गौतम ने लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वागत विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र बहादुर गौतम ने किया।
बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान सागर अम्बेडकर, जेपी सिंह, अनिल गौतम, जगदीश राजभर, महेंद्र राजभर, हरिश्चंद्र गौतम, मो.आजम, विक्रम सिंह, अब्दुल रब अंसारी, विजय बहादुर यादव आदि उपस्थित रहे।
