जौनपुर में मिला खजाना , चांदी के 50 सिक्के मिट्टी के टीले में दबा मिला

 मुँगराबादशपुर (जौनपुर )दौडिया खेड़ा में भारतीय पुरातत्व द्वारा खुदाई के दरम्यान जहां फूटी कौड़ी भी नही मिली वही जौनपुर जिले में मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मादरडीह गांव में चल रही खुदाई के दौरान चांदी के 50 सिक्के मिले है साथ पच्चीस सौ वर्ष पुरानी मिट्टी के बर्तन मिले है। अब इन सिक्को को विशेषज्ञो के पास भेजने की तैयारी चल रही है।
जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मादरडीह गांव में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग एवं भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग बीएचयू के सयुक्त तत्वाधान में मादरडीह गांव में स्थित टीले की खुदाई चल रही है। रविवार को खंती नम्बर एक से चांदी के 50 सिक्के मिले है। इस खुदाई कार्य का नेतृत्व कर रहे प्रो0 डा0 अनील कुमार दूबे बताया कि ये सिक्के कुषाण काल( ईशा पूर्व )के है। उन्होनेे बताया कि यह सिक्के यूपी की धरती पर पहलीबार मिला है।उन्होने बताया वर्तमान समय में यह सिक्के 21 सौ से 22 सौ वर्ष पुराना है। सिक्को के एक तरफ जारी करने वाले राजा की आकृति बनी है दूसरी तरफ ब्राह्मनी अंकित है। जिसे पढ़ने के लिए विशेषज्ञों के पास भेजी जा रही है। प्रो0 दूबे ने बताया कि यह सिक्के उत्तर प्रदेश में पहलीबार मिला हैं जबकि राजस्थान में हमेशा मिलते रहते है। इन सिक्को अलावा करीब ढ़ाई सौ वर्ष पुराने मिट्टी के कई बर्तन मिले है। इस टीम में डा0 चंद्रशेखर डा0 कन्हैया कुमारी रजनी सिंह आशुतोष चैबे अरूण सिंह सहित तकनीकी से जुड़े तमाम लोग खुदाई कार्य में लगे है।  

Related

खबरें 8942110366136872384

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item