न्यायालय के स्थगनादेश के बावजूद भी विपक्षी कर रहा है दबंगई

जौनपुर। दीवानी न्यायालय के स्थगनादेश के बावजूद भी कब्जा करने एवं जान से मारने की धमकी दिये जाने का मामला उस समय प्रकाश में आया जब पीडि़त ने जिलाधिकारी के दरबार में पहुंचकर लिखित रूप से अवगत कराते हुये उनसे न्याय की गुहार लगायी। मामला खुटहन थाना क्षेत्र के स्थानीय चैराहे की है जहां के ब्रजेश उपाध्याय का आरोप है कि लगभग डेढ़ वर्ष पहले क्षेत्र के खोभरिया-पिलकिछा गांव निवासी चन्द्रकेश यादव अपनी दबंगई के बल पर चैराहे पर स्थित उसकी दुकान पर कब्जा करना चाहे लेकिन तत्कालीन जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी व थानाध्यक्ष महोदय ने उनके मंसूबे को फेल कर दिया। इधर बीते 26, 27 व 28 अगस्त को चन्द्रकेश अपने सैकड़ों साथियों के साथ पहुंचे और पुनः कब्जा करने की कोशिश किये जहां उनके साथ आये लोगों ने लैपटाप, दुकान की चाभी छीनने के साथ ही कुछ सामानों को नष्ट भी कर दिया। इसको लेकर पुलिस गम्भीर हुई लेकिन सत्ता पक्ष के एक विधायक के हस्तक्षेप से विपक्षी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके चलते उसका हौंसला बढ़ा हुआ है। वहीं दीवानी न्यायालय द्वारा बीते 27 अगस्त को यथास्थिति बनाये रखने का आदेश पारित कर दिया गया परन्तु न्यायालय के आदेश का पूरी तरह पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी के दरबार में पहुंचकर पीडि़त ने न्याय की गुहार लगाते हुये विपक्षी द्वारा दुकान के सामने रखे गये सामानों को हटवाने की मांग किया।

Related

खबरें 8110481488389202041

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item