इंसान की इंसान से बढ़ती दूरियां नुकसानदेहः सूर्य प्रकाश

सामाजिक सहभागिता विषयक संगोष्ठी का हुआ आयोजन
    जौनपुर। श्री राधेश्याम गुप्त फाउण्डेशन द्वारा परमानतपुर में स्थित मैहर मंदिर धर्मशाला परिसर में ‘सामाजिक सहभागिता’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन हुआ जहां उपस्थित वक्ताओं ने दिनोंदिन टूटते जा रहे सामाजिक ताने-बाने की स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि इंसान की इंसान से बढ़ती जा रही दूरी समाज के लिये बेहद नुकसानदेह है। शारदीय नवरात्र के ठीक पहले मंदिर प्रबंधन समिति के प्रधान न्यासी सूर्य प्रकाश जायसवाल द्वारा आयोजित स्वजन मिलन समारोह के अन्तर्गत सम्पन्न हुई संगोष्ठी की अध्यक्षता सम्पादक कैलाशनाथ ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पिछले दो दशकों से इंसान की इंसान से दूरी लगातार बढ़ रही है व एक-दूसरे पर निर्भरता खत्म होती जा रही है। इससे सामाजिक संरचना छिन्न-भिन्न हो रही है जिसका दुष्प्रभाव सभी क्षेत्रों पर पड़ रही है। इस दिशा में जागरूकता बेहद जरूरी हो गयी है। इसी क्रम में दीवानी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सत्येन्द्र बहादुर सिंह, महामंत्री कामरेड जय प्रकाश सिंह, मार्निंग वार्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रधान, सुभाष कुशवाहा, भाजपा अध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह, जेब्रा अध्यक्ष संजय सेठ, डा. प्रमोद वाचस्पति, भाजपा नेत्री मेनका सिंह, व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल, पत्रकार अरविन्द उपाध्याय ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र जायसवाल न आभार रविकांत जायसवाल ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, व्यापारी नेता सोमेश्वर केसरवानी, वरिष्ठ अधिवक्ता केएन सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, विद्युत कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश सिंह, श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, राधेरमण जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, प्रमोद गुप्ता, जायसवाल समाज के जिलाध्यक्ष विजय जायसवाल, ओम प्रकाश गुप्त, घनश्याम साहू आदि उपस्थित रहे।

Related

खबरें 1660172551077239350

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item