शक्तिपीठ चैकियां, मैहर सहित अन्य देवी मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

घण्टे-घडि़यालों एवं जयकारों से वातावरण हुआ देवीमय, लोगों ने मांगीं मन्नतें
    जौनपुर। शक्ति पर्व शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन गुरूवार को लाखों भक्तों ने पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चैकियां धाम व मैहर देवी मंदिर परमानतपुर सहित अन्य देवी मंदिरों में मत्था टेक कर पूजा-पाठ किया जहां लगने वाले जयकारों से पूरा वातवरण देवीमय हो गया। उमड़ी भीड़ ने कतारबद्ध होकर माता रानी के दरबार में मत्था टेका और परिवार एवं देश के सुख-समृद्धि के लिये मन्नत मांगा। चैकियां धाम में पुरूषों की अपेक्षा महिलाआंे की संख्या कम नहीं रही जो पचरा गाते दरबार की ओर बढ़ रही थीं। इस दौरान घण्टे-घडि़यालों की गूंज एवं मां के जयकारों से पूरा वातावरण शक्तिमय हो गया। भक्तों ने नारियल, चुनरी, माला, फूल, रोरी, रक्षा, धूप, अगरबत्ती, मेवा, फल चढ़ाने के साथ ही पूड़ी-हलवा का कढ़ाही भी किया। यही स्थिति परमानतपुर स्थित मैहर देवी मंदिर पर रही जहां तड़के लगी भक्तों की भीड़ देर रात तक डटी रही। मंदिर प्रांगण में दूर-दराज के भक्तों के लिये सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी हैं। किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया गया है। देखा गया कि नगर के ताड़तला में विंध्वासिनी मंदिर, जीजीआईसी के बगल स्थित केवला माता मंदिर, मंशा देवी मंदिर सहित अन्य जगहों पर स्थित देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से लेकर शाम तक रही।

Related

खबरें 912632732726463166

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item