कयस्थ समाज ओस की बूंद नही जो विखर जायेगा : ओमप्रकाश

जौनपुर। कायस्थ समाज हमेशा से अग्रणी रहा है समाज को एक दिशा देने का काम किया है अपने बुद्धि एवं कार्यो के बल पर समाज में अपना अस्तित्व कायम रखा व इज्जत पाये है। उसे कायम रखना हम सबका काम है कि कायस्थ समाज की गरिमा बनी रहे आज भी हमारे लोग उच्च पदो पर आसीन है। उपरोक्त बाते नगर के एक होटल में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा आयोजित श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव व सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उ0प्र0 शासन के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने कही। उन्होनें कहा कि ओस की बुद नही है कि बिखर जायेगें, प्यार के फूल है हर ऋतु  में मुस्कुरायेगें। उदासियाॅं घेरेगी जब अकेले में आपके शब्द मेेरे हौसले बढ़ायेगें।
Add caption
 विशिष्ट अतिथि पद से बोलते हुए मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि मेरी कुछ सीमाए है, फिर भी हम जिस कुल में पैदा हुए जहाॅं से आये है उसे हमे कभी नही भूलना चाहिए। छू ले आसमान जमीन की तलाश न कर, जी ले जिन्दगी खुशी की तलाश न कर। तकदीर बदल जायेगी खुद ही मेरे दोस्त मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर।  जिलाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि कायस्थ समाज को एक जूट होना होगा आपसी मदभेद को भुलाकर हमे एक मंच पर आना होगा तभी हमारे समाज का हित है। कार्यक्रम संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ महासभा ने हमेशा कायस्थों के हितो के लिए काम किया है व करता रहेगा यदि कोई जरूरतमंद जिसकी लड़की की शादी नही हो पा रही हो पढ़ाई की समस्या हो , बीमारी में इलाज के लिए पैसा न हो तो वह महासभा से सम्पर्क करे उसकी यथासम्भव मदद अवश्य की जायेगी। कुछ अंधेरे भी टल गये होते पाॅंव आगे निकल गये होते। दीप सचमुच में दीप होते दीप से दीप जल गये होतें। यूवा अध्यक्ष संजय अस्थाना ने यूवाओं का आवाह्न करते हुए कहा कि हम नवजवानों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है।  हमे अपने समाज से जुड़ना होगा तथा उसे नई दशा व दिशा देने के लिए काम करना होगा अन्य वक्ताओं ने भी समाज की एकजुटता पर बल दिया। सास्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी सुप्रसिद्ध भजन गायक पंकज सिन्हा व उनके साथियों ने एक से एक गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चाॅद लगाया व सलमान के डान्स ग्रुप को लोगो ने खूब सराहा। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहसंयोजक श्याम रतन श्रीवास्तव, महिला अध्यक्ष किरन श्रीवास्तव, यूवा अध्यक्ष संजय अस्थाना, संरक्षक प्रदीप श्रीवास्तव एडवोकेट, वीना श्रीवास्तव पूर्व चेयर मैन आज़मगढ़ ,जे0जे0 चेरमैन अमन श्रीवास्तव, डा0 नीतिश सिन्हा, संतोष श्रीवास्तव एडवोकेट, डा0 मनमोहन श्रीवास्तव, आनन्द मोहन श्रीवास्तव, शिवमोहन श्रीवास्तव, ‘नवाब’ कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, जीवन शंकर श्रीवास्तव, राजकपूर श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, पूर्व न्यायाधीश एस0पी0 लाल, डा0 कृष्ण कुमार, चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष बाकेलाल श्रीवास्तव, सुधीर अस्थाना, मनीष श्रीवास्तव, अजय आनन्द, संजय श्रीवास्तव, बीरेन्द्र श्रीवास्तव अधिशासी अधिकारी बांदा, सरोज श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव आयुध लिपिक, शुभम श्रीवास्तव सहित समस्त कायस्थ बन्धु सपरिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार महामंत्री सुरेश अस्थाना ने व्यक्त किया।  कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं समाज सेवी ने किया।

                                                        

Related

खबरें 7110496509344264228

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item