जौनपुर का ऐतिहासिक चेहल्लुम 12 व 13 को
https://www.shirazehind.com/2014/12/12-13.html
जौनपुर। शिराज-ए-हिन्द जौनपुर का ऐतिहासिक चेहल्लुम चन्द्र दर्शन के अनुसार 12 व 13 दिसम्बर को मनाया जायेगा जिसका शुभारम्भ 12 को इमाम चैक पर ताजिया रखकर होगा। तत्पश्चात् शब्बेदारी के आयोजनार्थ मजलिस होगी जिसकी समाप्ति पर नगर सहित बाहर से आयी अंजुमनों का नौहा व मातम अनवरत रात रात भर चलेगा। प्रातः 5 बजे आयोजित मजलिस के बाद आग में दहकती जंजीरों का मातम अंजुमन गुलशने इस्लाम द्वारा होगा। उक्त बातें अजाखाना शेख मोहम्मद इस्लाम मरहूम बाजार भुआ के कार्यकारी मुतवल्ली सैसद असगर हुसैन जैदी ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि 13 दिसम्बर को कार्यक्रम की शुरूआत मजलिस से होगी जिसके बाद इमामबाड़े से एक ऐतिहासिक तुरबत निकलेगी जो जुलूस के रूप में पान दरीबा, काजी की गली, मस्जिद तला, पुरानी होते हुये बेगमगंज स्थित सदर इमामबाड़ा पहुंचकर समाप्त होगी। इस मौके पर उनके साथ मिर्जा जावेद सुल्तान महासचिव अजादारी कौंसिल, लाडले जैदी, तहसीन शाहिद, नजमुल हसन जैदी, मुन्ना अकेला सहित अन्य मौजूद रहे।
