2016 में शहरों में 24 घंटा, तहसीलों में 21 घंटा एवं ग्रामींण क्षेत्रों में 16 घंटा विद्युत आपूर्ति

 जौनपुर। डा0 काजल प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वराणसी की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुहास एलवाई उपस्थिति में कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में जिले में सम्मानित ग्राम प्रधानों के साथ विकास कार्याे, विद्युत संयोजन, ग्रामीण क्षेत्रों मंे मीटर लगाने, एक मुश्त समाधान योजना एवं विद्युत बिल वसूली के सम्बन्ध में में बैठक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि जनपद जौनपुर के प्रधानगण शिक्षित हैं एवं प्रशासनिक कार्यों में पूरा सहयोग करते हैं।
        डा0 काजल ने प्रधानों से सीधे वार्ता करते हुए कहा कि जिन बातों के लिए आप विद्युत विभाग की शिकायत करना चाहते हैं उन समस्याओं के बारे में पूर्व से ही हमें जानकारी प्राप्त है। हम और आप मिलकर शासन द्वारा घोषित ग्रामींण क्षेत्र में पंखा और बत्ती पर शत प्रतिशत छूट का लाभ लेकर विद्युत बिल समय से जमाकर तथा मीटर लगवाकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा आगामी वर्ष 2016 में शहरों में 24 घंटा, तहसीलों में 21 घंटा एवं ग्रामींण क्षेत्रों में 16 घंटा विद्युत आपूर्ति किया जायेगा। पूर्वांचल विद्युत वितरण में 21 जिले एवं 6 जोन बनाए गए है। लाइन मैन एवं अवर अभियंता आपकी समस्याओं के लिए फोन नही उठाते तो इसके लिए उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सीयूजी नम्बर चालू रखें तथा जनता से उचित व्यवहार करें। उन्होंने बताया कि कोयला बनने में हजारों वर्ष लगते हैं ,विद्युत पानी और कोयले से ही उत्पन्न किया जाता है। 6 रू0 यूनिट विद्युत खरीद कर सरकार जनता को 2 रू0 में उपलब्ध कराती है। प्रदेश में 24 हजार मेगावाट विद्युत की आवश्यकता है। 2.11 लाख कनेक्शन पूर्वांचल में जिसमें 57194 नये कनेक्शन जौनपुर में दिये गये। जौनपुर जिले में 345 करोड़ रू0 का विद्युत बिल बकाया है। राजीवगांधी विद्युतीकरण योजना में 400 करोड़ रू0 से काम चल रहा है। 31 मार्च 2015 तक सभी घरों में मीटर लगा दिये जायेगे। जिन सब स्टेशन द्वारा शतप्रतिशत मीटर लगवाकर विद्युत बिल तथा लाइन लास मानक से कम होने पर दिया जायेगा उन्हें कटैती मुक्त 24 घंटे विद्युत उपलब्ध करायी जायेगा। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया है कि विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर समय से विद्युत भुगतानकर विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठावें। सर्वप्रथम विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि ,अध्यक्ष को बुके देकर एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। 
        इस अवसर पर विद्युत निदेशक तकनीकी एम0एन0शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल आर0एन0सिंह, अधिशासी अभियंता ए0के0मिश्रा, आर0डब्ल्ूा पौल, वी0के0सिंह आदि उपस्थित रहे।  संचालन विद्युत कर्मचारी नेता निखिलेश ने किया। 

Related

खबरें 4696818793086190270

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item