राज कालेज का चुनाव: दो पर्चे निरस्त 22 प्रत्यासी चुनाव मैदान में

जौनपुर। राजा श्रीकृृष्णदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में छात्रसंघ चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जाँच चुनाव अधिकारी डाॅ0 मयानन्द उपाध्याय के देख रेख में की गयी। जाँचोपरान्त कुल 24 प्रत्याशियों में से 22 प्रत्याशी के पर्चे वैद्य पाये गये तथा कला संकाय प्रतिनिधि के दोनों प्रत्याशियों प्रशान्त कुमार मौर्य व गोपाल कुमार मोदनवाल के पर्चे लिंगदोह समिति के नियमानुसार आयु अधिक पाये जाने के कारण नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया तथा काई भी प्रत्याशी अपना पर्चा वापस नहीं लिया। जिन प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाये गये वे इस प्रकार है- अध्यक्ष पद हेतु आदित्य कुमार मौर्य, दिलीप कुमार प्रजापति, राहुल कुमार यादव, राकेश कुमार यादव, सिन्टू कुमार यादव, सुनील कुमार यादव, शिवशंकर मिश्र, विकास कुमार यादव उपाध्यक्ष पद हेतु, आशीष कुमार, अवधेश कुमार यादव ,नवनीत कुमार, रोहित कुमार मौर्य महामंत्री पद हेतु मनोज कुमार, राजेश कुमार मौर्य, सुरज यादव पुस्तकालय मंत्री पद हेतु  देवेश उपाध्याय, रामजश यादव सन्दीप कुमार मोर्य शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पद हेतु विजय कुमार यादव, विनय कुमार यादव विज्ञान संकाय पद पवन कुमार, सुनील कुमार यादव के पर्चे वैद्य पाये गये। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 शिवप्रसाद ओझा ने सभी प्रत्याशियों के घोषणा करते हुए एक आवश्यक बैठक करते हुए बताया कि सभी प्रत्याशी लिंगदोह समिति की सिफारिशों का पालन अवश्य करें। कक्षा में पठन-पाठन के समय कोई भी प्रत्याशी प्रचार प्रसार के लिए नहीं जायेगा यदि कोई प्रत्याशी ऐसा करता है तो उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। मतदान 24.12.2014 को प्रातः 10बजे से 2 बजे तक होगा। मतदान के दिन छात्रों को महाविद्यालय का परिचय पत्र व फीस रसीद साथ में लाना आवश्यक है। जाँच के दौरान चुनाव संचालन समिति के सदस्य डाॅ0 विष्णु चन्द्र त्रिपाठी, डाॅ आर0के अस्थाना, डाॅ जे0पी0 शुक्ला, डाॅ अवधेश द्विवेदी, डाॅ0 ज्योत्सना श्रीवास्तव, डाॅ0 अभय प्रताप सिंह, डाॅ0 सुधाकर शुक्ला व अन्य उपस्थित रहे।

Related

खबरें 4000295613131330981

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item