भदोही में बालिका का शव राजमार्ग पर रख लगाया जाम

भदोही (गोपीगंज)। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के गोपीगंज थाने के जौहरपुर जखांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रविवार की दोपहर एक बालिका की मौत हो गई। बाद में गुस्साए लोगों ने बालिका के शव के साथ राष्टीय राजमार्ग पर राजकीय राही पर्यटक गृह के पास दो घंटे तक जाम लगा दिया। जिससे वाराणसी से इलाबाद तक लंबा जाम लग गया। बाद में पुलिस के समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम को खत्म किया। पुलिस ने अज्ञान वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लड़की बेहद गरीब परिवार की है।
जौहरपुर निवासी साधू सरोज की पुत्री आठ वर्षीय नेहा ठंड से निजात के लिए लकड़ी चुनने गई थी। दोपहर दो बजे वह जीटी रोड पार कर रही थी। उसी दौरान वह तेज रफतार वाहन की चपेट में आ गई। हादसे के तत्काल बाद उसकी मौत हो गई। जबकि वाहन समेत चालक भागने में सफल रहा। मौत की खबर जब नेहा कि पिता साधू और ग्रामीणों को लगी तो लोगों ने शव को लेकर दो घंटे तक राजमार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीण वाहन चालक की गिरफतारी और मुवावजे की मांग कर रहे थे। लेकिन चालक घटना स्थल से भाग निकला था। बाद में पुलिस ने किसी तरह गुस्याए ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को खत्म कराया। अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Related

पूर्वांचल 2142036061661168327

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item