एसडीएम व तहसीलदार को मिले लैपटाप

जौनपुर। अब उप जिलाधिकारी व तहसीलदार अपने साथ लैपटाप लेकर चलेंगे। आवश्यकता पड़ने पर तत्काल खुद जरूरी काम काज करेंगे। साथ ही मातहतों द्वारा किए जा रहे कार्यो की मानीटरिंग करेंगे। इसके लिए सोमवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी एसडीएम व तहसीलदार को एक-एक लैपटाप वितरित किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन काम में तेजी व पारदर्शिता लाने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए राजस्व, समाज कल्याण, जिला सेवा योजन विभाग, जिला पूर्ति कार्यालय आदि के काम काज को कंप्यूटराइज करने का फैसला लिया है। इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गंगाराम गुप्ता ने भी व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इडीएम प्रतीक उपाध्याय ने बताया कि शासन से 12 लैपटाप उपलब्ध कराया गया है। इसे सभी तहसील के उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को दिया गया है। इस दौरान सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार मौजूद रहे।

Related

खबरें 5479703333947821578

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item