मांगों को लेकर रोडवेजकर्मियों ने किया धरना-प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_451.html
जौनपुर। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन की जनपद इकाई द्वारा बुधवार को स्थानीय रोडवेज डिपो परिसर में अपनी मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया गया जहां उपस्थित वक्ताओं ने एसीपी के लाभ से रोडवेज कर्मचारियों को वंचित रखने हेतु निगम प्रबंधन वाराणसी को जमकर कोसा। साथ ही आगाह किया कि वे रोडवेजकर्मियों को एसीपी का लाभ दे दें, अन्यथा यह आंदोलन जनपद के समस्त विभागों का हो जायेगा तथा इसकी सारी जिम्मेदारी निगम प्रबंधन वाराणसी की होगी। अन्त में वक्ताओं ने कहा कि मांग पूरी न होने तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। धरनासभा की अध्यक्षता ओम प्रकाश सिंह एवं संचालन शिव प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर आरपी सिंह, बजरंग बली, जगदीश पाण्डेय, विनोद राय, महेन्द्र सिंह, पारसनाथ यादव, पे्रमधर उपाध्याय, राजेन्द्र यादव, कल्लू, प्रदीप सिंह, दिनेश सिंह, संजय चैधरी, वकार अहमद, अशोक मौर्य, अखिलेश सिंह, अजित चैबे, व्रतदेव तिवारी, विनोद राय, राजेश सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
