केन्द्र सरकार केवल पूंजीपतियों के हित में लेती है निर्णयः इन्द्रभुवन

  जौनपुर। पूर्ववर्ती यूपीए सरकार द्वारा देश के किसानों व गरीबों के हित में बनाये गये भूमि अधिग्रहण कानून को वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा समाप्त करने हेतु अध्यादेश लाकर यह सिद्ध कर दिया गया कि यह सरकार केवल पूंजीपतियों के हित में निर्णय लेती है। अडानी व अम्बानी के हितों की सुरक्षा के लिये कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी के संघर्ष से उपजे भूमि अधिग्रहण कानून को समाप्त करने की किसी भी प्रक्रिया का कांग्रेसजन विरोध करेंगे। उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लाये गये अध्यादेश से यह सिद्ध हो गया कि गांव, गरीब व किसान के हित से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है। अन्त में जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जनपद के कांग्रेसजन सरकार के इस कृत्य को जनपद के कोने-कोने में ले जाकर जनता को सच्चाई से अवगत करायेंगे जिसके बाबत 1 जनवरी गुरूवार को प्रस्तावित मासिक बैठक में विस्तृत कार्ययोजना बनायी जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item