युवा ही बना सकता है भारत को विश्व गुरू : आईसी अग्रवाल

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में मंगलवार को इंजीनियरिंग संकाय की ओर से व्यक्तित्व एवं तकनीकी निपुणता का संवर्द्धन विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में बतौर वक्ता मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पूर्व प्रोफेसर आईसी अग्रवाल ने कहा कि हमारा देश शुरूआती दौर में अध्यात्म, विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में गुरू रहा है लेकिन बदलते दौर में आज पुनः युवाओं को जागृत होने की जरूरत है। भारत को विश्व गुरू के रूप में युवा ही खड़े कर सकते है।
उन्होंने कहा कि सपनों को साकार करने के लिए निश्चित होनी चाहिए। भटकाव हमें मंजिल से दूर कर देते है। बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए निरन्तर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों एवं छात्रों को अध्ययन के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण बातें बताई। शिक्षकों को बेहतर तरीके से छात्रों से संवाद स्थापित करने के गुर भी सिखाएं। वहीं छात्रों को किताबों से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि छात्र निरन्तर ज्ञान अर्जिन करने के लिए पढ़े न कि परीक्षा में नम्बर पाने के लिए बढ़े। विषय का समग्र ज्ञान की व्यवहारिक जीवन में सफल होने के लिए काम आता है। व्याख्यान में प्रो. अग्रवाल ने इंजीनियरिंग छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए गूढ़ बातें बताई। इंजीनियरिंग संकाय के अध्यक्ष प्रो. बीबी तिवारी ने प्रो. अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया। डा. प्रवीन प्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर पूर्व कुलपति प्रो. डीडी दुबे, डा. राजकुमार, डा. संतोष कुमार, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. अमरेंद्र सिंह, डा. प्रवीण सिंह, डा. एके मौर्य समेत इंजीनियरिंग संकाय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related

खबरें 6608045692699289098

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item