जीप-बाइक की टक्कर में किशोर की मौत, दो गंभीर
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_603.html
एक अन्य घटना में छितौना गांव में मोटर साइकिल से गिरकर विजय कुमार राम घायल हो गया। वहीं शाहगंज क्षेत्र के मनवल गांव के समीप ट्रैक्टर के धक्के से रामदीन प्रसाद (50) निवासी अखंडनगर सुल्तानपुर घायल हो गए। वह मोटर साइकिल से शाहगंज से घर लौट रहे थे।
