पति-पत्नी का विवाद हुआ समाप्त
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_686.html
जौनपुर। परामर्श एवं सुलह समझौता केन्द्र के पीठासीन अधिकारी डा. दिलीप सिंह ने वाद संख्या 1007/14 दयाराम बनाम आशीष मौर्य अन्तर्गत धारा दहेज निषेध अधिनियम अन्तर्गत थाना चंदवक का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर विवाह विच्छेद द्वारा कर दिया। इसमें प्रथम पक्ष ममता पुत्री दयाराम मौर्या निवासी बारी थाना गौराबादशाहपुर एवं द्वितीय पक्ष आशीष कुमार पुत्र नन्द लाल मौर्या निवासी विशुनपुर थाना चंदवक है। इस अवसर पर जूरी मण्डल के अध्यक्ष/जिला जज लुकमान उल हक, सचिव/सिविल जज मृदुल मिश्र सहित अधिवक्ता शिव प्रसाद सिंह, प्रेम बहादुर सिंह के अलावा अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।
