एक हफ्ते से लापता है जौनपुर के दो युवक परिजन हलाकान

 जौनपुर जिले चंदवक थाना क्षेत्र के आजमगढ़ जिले के लिए निकले दो युवक एक हफ्ते से लापता हो गये है। परिवार वाले ने काफी खोजबीन किया लेकिन कोई अतापता नही चल सका है। आज दोनो युवको के परिजन एसपी से मिलकर अपने अपने बेटो की तलास करने की गुहार लगायी है। एसपी ने चंदवक की पुलिस के अलावा तकनीकी सेल को लगा दिया है साथ आस पास के जनपदो की पुलिस को भी सूचना दे दिया है।
vo-1 जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के मढ़ी गांव के अंकित सिह और नीरज सिंह बीते 3 दिसम्बर को अपनी मोटर साईकिल से आजमगढ़ के लिए निकले थे। उसके बाद से दोनो घर वापस नही लौटे । परिवार वालो ने दोनो के मोबाईल नम्बर पर काल किया तो दोनो का मोबाईल बंद बता रहा। इनकी तलास में परिवार वाले सभी नाते रिश्तेदारो दोस्तो यारो के घर तलास किया लेकिन दोनो का कोई सुराग नही लग पाया। आज दोनो युवको के परिवार वाले एसपी दरबार पहुंचकर गुहार लगायी है।  एसपी ने बताया कि इस मामले में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके तलास किया जा रहा है। इसमें सर्विलांस की मदद लिया जा रहा साथ आप पास के जनपदों की पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

Related

खबरें 2015777877139255932

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item