एक हफ्ते से लापता है जौनपुर के दो युवक परिजन हलाकान
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_750.html
जौनपुर जिले चंदवक थाना क्षेत्र के आजमगढ़ जिले के लिए निकले दो युवक
एक हफ्ते से लापता हो गये है। परिवार वाले ने काफी खोजबीन किया लेकिन कोई
अतापता नही चल सका है। आज दोनो युवको के परिजन एसपी से मिलकर अपने अपने
बेटो की तलास करने की गुहार लगायी है। एसपी ने चंदवक की पुलिस के अलावा
तकनीकी सेल को लगा दिया है साथ आस पास के जनपदो की पुलिस को भी सूचना दे
दिया है।
vo-1 जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के मढ़ी गांव के अंकित सिह और नीरज सिंह बीते 3 दिसम्बर को अपनी मोटर साईकिल से आजमगढ़ के लिए निकले थे। उसके बाद से दोनो घर वापस नही लौटे । परिवार वालो ने दोनो के मोबाईल नम्बर पर काल किया तो दोनो का मोबाईल बंद बता रहा। इनकी तलास में परिवार वाले सभी नाते रिश्तेदारो दोस्तो यारो के घर तलास किया लेकिन दोनो का कोई सुराग नही लग पाया। आज दोनो युवको के परिवार वाले एसपी दरबार पहुंचकर गुहार लगायी है। एसपी ने बताया कि इस मामले में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके तलास किया जा रहा है। इसमें सर्विलांस की मदद लिया जा रहा साथ आप पास के जनपदों की पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
vo-1 जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के मढ़ी गांव के अंकित सिह और नीरज सिंह बीते 3 दिसम्बर को अपनी मोटर साईकिल से आजमगढ़ के लिए निकले थे। उसके बाद से दोनो घर वापस नही लौटे । परिवार वालो ने दोनो के मोबाईल नम्बर पर काल किया तो दोनो का मोबाईल बंद बता रहा। इनकी तलास में परिवार वाले सभी नाते रिश्तेदारो दोस्तो यारो के घर तलास किया लेकिन दोनो का कोई सुराग नही लग पाया। आज दोनो युवको के परिवार वाले एसपी दरबार पहुंचकर गुहार लगायी है। एसपी ने बताया कि इस मामले में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके तलास किया जा रहा है। इसमें सर्विलांस की मदद लिया जा रहा साथ आप पास के जनपदों की पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
.jpg)
