चंद्रकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_826.html
जौनपुर। शाहगंज थाना क्षेत्र के अरगूपुर कला गांव में नौ दिसंबर की रात धारदार हथियार
से हुए चंद्रकांत यादव की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी मनोज यादव उर्फ
नाटे को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को उसका
चालान न्यायालय प्रेषित भी कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक आरके अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर घटना स्थल के समीप अरहर के खेत से कुल्हाड़ी भी बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक आरके अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर घटना स्थल के समीप अरहर के खेत से कुल्हाड़ी भी बरामद किया है।
