ज्ञान अर्जन से ज्यादा क्रियान्वयन का महत्व: फैज

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय में ड्रीम यूनी एजुकेशन दिल्ली के प्रबंधक फैज रहमान ने सोमवार को विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के दौर में कारपोरेट जगत में सफल होने के गुर सिखाये। दोतरफा संवाद स्थापित कर उन्होंने साक्षात्कार की बारीकियों सहित विविध गुणों से विद्यार्थियों को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि ज्ञान अर्जन से ज्यादा उसके क्रियान्वयन का महत्व है। सही समय पर उसका प्रयोग करने वाला ही आज सफल है। जीवन में नकारात्मक विचार मनुष्य को आगे बढ़ने में बाधा उत्पन्न करते है। सकारात्मकता का भाव रखने वाले विद्यार्थियों को संस्थानों में ज्यादा सफल पाया गया है।
उन्होंने कहा कि आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के छात्र ज्ञानवान है लेकिन अभिव्यक्ति और कौशल विकास न होने के कारण कई बार पिछड़ जाते है। इसे दूर करने के लिए निरन्तर अभ्यास की जरूरत है।
विभागाध्यक्ष डा. अजय प्रताप सिंह ने स्वागत एवं डा. मनोज मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. सुनील कुमार समेत सामाजिक विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related

खबरें 284577659336979659

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item