भदोही में मंदिर का ताला काट इनवर्टर उड़ाया

भदोही। जिले के गोपीगंज थाने के झिलिया पुल के पास स्थित पहलवान वीर बाबा के मंदिर से सोमवार की रात चोरों ने ताला काट कर इनवर्टर और उसकी बैटी उड़ा दिया। पुजारी का दावा है चोर नगदी भी ले गए। मामले की जांच पुलिस कर रही है। लेकिन ठंड बढ़ने से जिले में चोरियों की बाढ़ आ गयी है। आयोध्या निवासी पुजारी रामजी लाल का दावा था कि जब वह पूजा करने के लिए सुबह उठे तो बाबा के गर्भगृह के सामने का मुख्य दरवाजे का ताला कटा हुआ था। अंदर जाने पर नजारा मालूम पड़ा। उनका दावा है की चोर एक हजार की नगदी के साथ उजाले के लिए रखा गया इनवर्टर और बड़ी बैटी उठा ले गए। पुजारी के दावे के अनुसार 30 हाजार से अधिक का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है। अभी पिछले दिनों गोपीगंज थाने के ही जंगीगंज में मोबाइल की दुकान में चारों ने लाखों का माल उड़ाया था। अभी तक पुलिस किसी को नहीं दबोच पायी है।

Related

पूर्वांचल 5689876866672573951

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item