16 जनवरी से मौसम होगा परिवर्तितः डा. दिलीप सिंह

    जौनपुर। मौसमविद् डा. दिलीप सिंह एडवोकेट का कहना है कि प्रचण्ड ठण्ड से आक्रांत जौनपुर, पूर्वांचल सहित उत्तर भारत में मौसम परिवर्तन के आसार 16 जनवरी से दिख रहे हैं। यद्यपि प्रचण्ड ठण्ड जनवरी भर चलती रहेगी। सूर्य की मकर राशि में संक्रान्ति से पूर्व 11 से 15 जनवरी तक भीषण कुहरा, प्रचण्ड ठण्ड के साथ बादल वर्षा का क्रम भी संभव है। जनवरी भर अनेक विक्षोभों, प्रबल धु्रवीय एवं पछुआ हवाओं के चलने एवं पर्वतीय क्षेत्रों में असाधारण हिमपात, गलन एवं ठण्ड के साथ पारा गिरा देंगे। उत्तर के मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 0 से 5 तथा अधिकतम 12 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। तेज हवाएं व कुहरा जारी रहेगा। अमेरिका, रूस, चीन, यूरोप, मंगोलिया, जापान, कोरिया, लेह, लद्दाख, कारगिल सहित हिमालयी राज्य बर्फ के प्रचण्ड तूफान एवं बर्फबारी झेलकर बेहाल हो जायेंगे। यहां तापमान -15 से -75 डिग्री सेल्सियस तक गिर जायेगा। उन्होंने कहा कि यहां तक कि फरवरी में तीखी धूप यदा-कदा होने के बाद भी ठण्ड कायम रहेगी जो 5 मार्च के आस-पास तक निश्चित चलेगी। कई बार तेज हवाओं के साथ वर्षा बौछारें वातावरा असह्य बना देंगे। 16 जनवरी के आस-पास दिन में धूप निकलने से राहत मिलेगी परन्तु यह क्रम ज्यादा दिन नहीं चलेगा। सूर्य कलंकों एवं सौर आंधियों के मंद पड़ने से भी शीत भयानक हो जायेगी तथा ओले तो खूब पड़ेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item