त्योहारों को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में हुई चर्चा

 जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शान्ति समिति की बैठक हुई जहां 4 जनवरी के पर्व ईद-ए-मिलादुन्नबी मनाने पर चर्चा हुई। इस मौके पर उपस्थित साजिद हमीद, व्यापारी नेता इन्द्रभानु सिंह, अली मंजर डेजी, जफर मसूद, मो. हाजी तौफीक, शकील मंसूरी, फिरोज अहमद, संजीव यादव, अरशद कुरैशी ने त्योहार को मनाने हेतु विद्युत, सड़क मरम्मत, गैस आपूर्ति, चिकित्सा, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था आदि की मांग किया। इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति की जायेगी तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। किसी को नयी परमपरा शुरू करने की इजाजत नहीं दी जायेगी। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि पतंग उड़ाने हेतु चायनीज मंझा का प्रयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। इसकी बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। अन्त में उन्होंने बताया कि हिन्दी फिल्म ‘पीके’ पर टैक्स फ्री नहीं है। अन्त में आरक्षी अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस की पर्याप्त ड्यूटी लगा दी गयी है। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी। इस अवसर पर प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट ज्ञानेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर हितेन्द्र कृष्ण के अलावा तमाम अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Related

खबरें 7837367318809357579

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item