अन्तरराज्यीय लूटेरे गिरोह का पर्दाफाश, तीन सदस्य गिरफ्तार

चोरी की कार, तमंचा, कारतूस बरामद, अन्य की तलाश जारी
    जौनपुर। अन्तरराज्यीय ट्रक लूटेरों के गिरोह का सदस्य व पूर्वांचल का इनामी अपराधी दो साथियों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके पास से चोरी की इण्डिका, तमंचा सहित फर्जी कागजात बरामद हुआ है। इसी को लेकर गुरूवार को पुलिस लाइन में पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये आरक्षी अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु अपर आरक्षी अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव एवं ग्रामीण ओम प्रकाश पाण्डेय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत अशोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफलता पा ली। प्रभारी निरीक्षक जलालपुर विवेक सिंह व थानाध्यक्ष बक्शा प्रशांत श्रीवास्तव ने 3 लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया जिनमें से एक की पहचान शातिर अपराधी राकेश जायसवाल जो जौनपुर सहित वाराणसी, गाजीपुर जिले का ईनामी अपराधी है, के रूप में हुई। तलाशी लेने पर 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। उसके विरूद्ध जलालपुर में लूट का अभियोग पंजीकृत है तथा 5 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित है। बदमाश के अनुसार 10 जून 2014 को उसके भाई जितेन्द्र जायसवाल एवं उसके छः साथियों ने मिलकर ट्रक नम्बर एनएल 01 के-7037 नामक ट्रक को जलालपुर क्षेत्र के सई नदी के पास लूटा था। श्री कुमार ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में राकेश जायसवाल निवासी रामपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी हाल पता कृष्णा अपार्टमेंट वाली सेक्टर हाबड़ा (पशिचम बंगाल), शिवशंकर साह पुत्र निवासी महाराजगंज थाना औराई जिला भदोही एवं संजीव जायसवाल निवासी चांदपुर राजधानी ट्रांसपोर्ट थाना मडि़याहूं जनपद जौनपुर हैं। इनके पास से चोरी की इण्डिका कार, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, कूटरचित ड्राइविंग लाइसंेस, 3 मोबाइल, 7 जोड़ा फर्जी नम्बर प्लेट बरामद हुआ है। इस सफलता पर आरक्षी अधीक्षक ने पुलिस टीम को 5 हजार रूपये का पुरस्कार देने का घोषणा किया।

Related

खबरें 5319680659632272581

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item