भदोही में सरेशाम मार्बल व्यवसायी से डेढ़ लाख की लूट

गोपीगंज (भदोही)।नगर में शुक्रवार की शाम एक मार्बल व्यवसायी से तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर डेढ़ लाख की नकदी और कागजात लूट लिए। इस घटना की खबर लगते ही पुलिस हरकत में आ गयी। मौके पर एएसपी लल्लन प्रसाद, सीओ और भारी संख्या में फोर्स पहुंच गयी। बाद पुलिस अधीक्षक अनिल राय भी गोपीगंज थाने पहहुंच गए। भदोही जिले में यह दूसरी सबसे बड़ी लूट है। इसके पहले महराजगंज में आठ लाख की लूट का अभी खुलासा नहीं हो सका है।
गोपीगंज नगर में बड़े शिवमार्ग पर आकाश मार्बल नाम से फर्म हैं। यहां फर्म संचालक प्रमोद कुमार शाम करीब छह बजे अपना कामकाज निपटाने के बाद हिसाब-किताब कर रहे थे। उसी दौरान तीन लोग दुकान पर पहुंच गए और प्रमोद पर तमंचा सटा बैग में रखे कैश छीनने लगे। दुकानदार की चेन भी एक बदमाश छीनने लगा। इसी दौरान व्यापारी बदमाशों से उलझ गया। लेकिन व्यापारी पर बदमाश भारी पड़े तमंचा सटा कर डेढ लाख रुपये उड़ा दिया। बदमाश पल्सर बाइक से आए थे। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी है। इस मामले में व्यापारी की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गयी है। जिले में यह दूसरी सबसे बड़ी वारदात है। कुछ दिन पहले औराई थाने के महराजगंज में बाइक सवार बदमाशों ने कालीन कंपनी के कर्मचारियो से पंजाब नेशनल बैंक से पैसा ले जाते समय लूट लिया था। अभी तक उस लूट का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। समाचार खिले जाने तक पीडि़त व्यापारी गोपीगंज थाने में मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक घटना की जानकारी ले रहे थे।

Related

पुर्वान्चल 7344191192116225842

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item