भदोही में सरेशाम मार्बल व्यवसायी से डेढ़ लाख की लूट
https://www.shirazehind.com/2015/02/blog-post_876.html
गोपीगंज नगर में बड़े शिवमार्ग पर आकाश मार्बल नाम से फर्म हैं। यहां फर्म संचालक प्रमोद कुमार शाम करीब छह बजे अपना कामकाज निपटाने के बाद हिसाब-किताब कर रहे थे। उसी दौरान तीन लोग दुकान पर पहुंच गए और प्रमोद पर तमंचा सटा बैग में रखे कैश छीनने लगे। दुकानदार की चेन भी एक बदमाश छीनने लगा। इसी दौरान व्यापारी बदमाशों से उलझ गया। लेकिन व्यापारी पर बदमाश भारी पड़े तमंचा सटा कर डेढ लाख रुपये उड़ा दिया। बदमाश पल्सर बाइक से आए थे। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी है। इस मामले में व्यापारी की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गयी है। जिले में यह दूसरी सबसे बड़ी वारदात है। कुछ दिन पहले औराई थाने के महराजगंज में बाइक सवार बदमाशों ने कालीन कंपनी के कर्मचारियो से पंजाब नेशनल बैंक से पैसा ले जाते समय लूट लिया था। अभी तक उस लूट का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। समाचार खिले जाने तक पीडि़त व्यापारी गोपीगंज थाने में मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक घटना की जानकारी ले रहे थे।