
जौनपुर । अध्यक्ष राजस्व परिषद के निर्देषानुसार राजस्व ग्रामों की खतौनियों में निर्विवाद उत्तराधिकार दर्ज कराये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में 17 मार्च को तहसील सदर जौनपुर के ग्राम अकबालपुर, हरबसपुर, गद्दीपुर, मशउदपुर, आराजी सुक्खीपुर में तथा तहसील शाहगंज के ग्राम मोलनापुर मिल्कीपट्टी लौंदा कादीपुर पहाड़ापट्टी उमरिया पठखौलीपूरेआजम राजापुर बहरीपुर जमीनबूदी तरसावां धौरइल में निर्धारित सार्वजनिक स्थान पर लेखपालों द्वारा खतौनियां पढ़ी जायेगी तथा मृतक खातेदारो के निर्विवाद उत्तराधिकारियों का नाम खतौनी में दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी।इसी क्रम में 18 मार्च 2015 को तहसील सदर जौनपुर के ग्राम बैजापुर, अनन्तपुर, गैरीकला, चैखडा, घोरहा, मलिकानपुर, हीरापुर, चकमिर्जापुर, पाल्हामउ खुर्द, जमीन अब्दुल कादिर, बगीचा शाह मोहम्मद, आराजी भगौतीपुर, अलीखानपुर, जमीन पकडी, पदुमपुर, गिरधरपुर, महगांवा, तियरी, जमालापुर, मीर गोसाईपुर, हरिबल्लमपुर, ओलन्दगंज, किशुनपुर, इजरी, चककोठा, मिसिरपुर, चकिया हसनपुर, सुक्खीपुर में एवं तहसील मडि़याहूॅ के ग्राम खरगनपुर, पूरेनोनिया, कठवतिया, सेमुही, कठार, कबीरूद़दीनपुर, उन्चनी खुदर्,षुदनीपुर, सरायखुदर्, षिवपुर ,धर्मापुर रामपुर, करनपट़टी, छतौली, पसियाहीखुर्द, बटौवा, मगरमू, निगोह, वरियारपुर, धनीपुर, आराजी बरसठी, बरसठी में एवं तहसील मछलीषहर के ग्राम हटिया, दियावा, वहाउददीनपुर, बरपुर, डेवढिया ता0 घघरिया, थलोई, रामपुर ता0 कटाहित, रामपुर सवाई, चीतापुर, सखवट, सरायखानी, आजो, नेवादा में एवं तहसील षाहगंज के ग्राम ताजुद्दीनपुर कानामउ मदारीपुर सवायन गैरवाह मुजफरपुर समैसा अशरफपुर उसरहटा मोहम्मदपुर शाहापुर मोमिनपुर चकसलाही में तथा तहसील केराकत के ग्राम चरनाडीह, नयनपुर में निर्धारित सार्वजनिक स्थान पर लेखपालों द्वारा खतौनियां पढ़ी जायेगी तथा मृतक खातेदारो के निर्विवाद उत्तराधिकारियों का नाम खतौनी में दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी।