
जौनपुर। देश में बढ़ रहे जातीय उन्माद एवं हत्या के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरने का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिला मंत्री कल्पनाथ गुप्ता ने सरकार की जनविरोधी नीतियांे की आलोचना करते हुए कहा कि नयी लोक सभा के गठन के बाद देश के अन्दर बड़े पैमाने पर साम्प्रदायिक हिंसा एवं हत्याओं की बाढ़ सी आ गयी है। सरकार देश की जनता का ध्यान बांटने के लिए धार्मिक संगठनों को अनाप शनाप बयान देने की छूट देकर धार्मिक संगठनों का मनोबल बढ़ा रही है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर के अन्दर गरीब मजदूरों की लड़ाई व टोल टैक्स का विरोध करने के कारण महान कम्युनिस्ट नेता गोविन्द पानसारे की मार्निग वाक के समय पति पत्नी के ऊपर भाड़े के हत्यारों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया। एक हफ्ते बाद उनकी अस्पताल में मौत हो गयी। इतने दिनों बा भी महाराष्ट्र सरकार हत्यारों को आज तक गिरफ्तार नहीं कर सकी। न तो प्रदेश सरकार द्वारा सीबीआई जांच की संस्तृति की गयी। वक्ताओं ने कहा कि इस समय जो सरकार देश में शासन कर रही है वह पूरी तरह से मजदूरों , किसानों,गरीबों तक नहीं पहुंच रहा है। जनप्रतिनिधि व अफसर तथा दलाल मिलकर गरीबों के धन का बन्दरबांट कर रहे हैं तथा कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए बामपन्थी जनवादी विकल्प को मजबूत करने पर जोर दिया। इस अवसर पर सुभाष गौतम, एसवी पटेल, सुभाष पटेल, ऊदल यादव, जगनराथ शास्त्री, सोमारू यादव, लालजी पाल, लालजी यादव, सत्य नारायण, कृष्ण नारायण तिवारी, प्रसून पटेल आदि ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता लाल साहब व संचालन विजय राजभर ने किया।