
जौनपुर। सिकरारा विकास खण्ड के पूर्व अम्बेडकर ग्राम रहे सैदनपुर गांव के कुछ मजरे आज भी शौचालय विहीन है। पूर्व प्रधान ने उक्त मजरे की ओर ध्यान न देकर जातिवादी व्यवस्था के तहत काम कराया। जिसका खामियाजा लोग झेल रहे है। वर्तमान समय में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह 16 से 22 मार्च तक मनाये जाने का कार्यक्रम सुनिश्चित है। ज्ञात हो कि सैदपुन के ब्राह्मण बस्ती मेें एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है। इस बारे मंे मजरे के लोगों ने खण्ड विकास अधिकारी सिकरारा को लिखित एवं मौखिक रूप से कई बार अवगत कराया लेकिन ब्राह्मण ब्रस्ती में एक भी घर ऐसा नहीं है जहां शौचालय का निर्माण कराया गया हो। गांव के सेक्रेटरी के अनुसार शौचालय हेतु सूची विकास खण्ड को दी गयी है। मजरे वासियों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि शीघ्र ही शौचालय का निर्माण कराया जाय।