
जौनपुर। बीएसएनएल कैजुअल एण्ड कान्टैªक्ट वर्कर्स यूनियन की जनपद शाखा ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को धरना-प्रदर्शन किया। धरनासभा को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि छूटे मजदूरों/कान्टैªक्ट मजदूरों को नियमित किया जाय। मजदूरों के बोनस आदि की सामाजिक सुरक्षा की जाय। मुख्य नियोक्ता द्वारा ईपीएफ का एकाउण्ट खोला जाय। समान कार्य के लिये समान मजदूरी दी जाय। बीएसएनएल की छंटनी बंद किया जाय तथा निकाले गये मजदूरों का वापस रखा जाय। धरनासभा की अध्यक्षता सुरेश चन्द्र यादव एवं संचालन दयाराम यादव ने किया। इस अवसर पर सूर्य नारायण यादव, प्रदीप पटेल, मिट्ठू लाल, चन्द्रदेव यादव, शमीम हासमी, दशरथ प्रताप, नीबू लाल, करूण प्रताप, मूलचन्द्र, मनोहर लाल, विनोद कुमार, रामेश्वर, ऋषिकांत गौतम, प्रशांत कुमार, जितेन्द्र कुमार, मनीष सिंह, विजय प्रताप, इन्द्रपाल, साहब लाल, ओम प्रकाश यादव, सुरेश कुमार, रामकुमार सिंह, अमान अहमद, अजय कुमार उपस्थित रहे।