
जौनपुर । जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में अपरान्ह कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्याे की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें व्यापार कर, परिवहन, मनोरंजन, आबकारी विभाग का शतप्रतिशत लक्ष्य न पूर्ण करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया तथा अपर जिलाधिकारी गंगाराम गुप्ता को निर्देशित किया कि उपरोक्त अधिकारियांे से स्पष्टीकरण प्राप्तकर मेरे हस्ताक्षर से शासन को पत्र पे्रषित कराया जाय। जिलाधिकारी ने मण्डी परिषद एवं नगर निकाय के राजस्व कार्याे की समीक्षा किया तथा लक्ष्य न पूर्ण करने वाले मण्डी सचिव मुगराबादशाहपुर, जौनपुर, शाहगंज को सचेत किया कि कार्य में सुधार लाये अन्यथा अधिकारी भेजकर अकास्मिक जाॅच कराकर कार्यवाही की जायेगी। श्रम अधिकारी बीएन दूवे ने बताया कि इस वर्ष 12 लाख रूपया वसूला गया है। बैठक में बाट-माप निरीक्षक के अनुपस्थित रहने पर एडीएम को कार्यवाही करने का निर्देश दिया। राजस्व कार्याे की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी/तहसीलदारों को निर्देशित किया कि भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा सजरा की माॅग करने पर दो दिन के अन्दर उपलब्ध कराये। राजस्व परिषद द्वारा चलाये गये अभियान के कार्याे का सत्यापन 13 अप्रैल 2015 की तिथि तय की गयी है। मुख्य राजस्व अधिकारी अरविन्द कुमार पाडेण्य ने इस सत्यापन कार्य के लिए निधारित प्रोफार्मा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही तीन माह में भूमि विवादों के निस्तारण कि सयुक्त सीओ/एसडीएम के हस्ताक्षर से सूची जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने आपदा के अन्र्तगत बरसात से हुए नुकसान की दो दिन के अन्दर पड़ताल कराकर रिर्पोट देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अरविन्द कुमार पाडेण्य, उपजिलाधिकारी सदर शिव सिंह, बदलापुर ममता मालवीय, शाहगंज नागेन्द्र नाथ दुबे, मछलीशहर विजय बहादुर सिंह, मडियाहू रामकेश यादव, डीएफओ एकेसिंह, एआरटीओ प्रसाशन सुरज राम पाल, प्रर्वतन वीकेसिंह, उपायुक्त व्यापारकर मोनू, त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।