कल्याण के लिए महिलाओ ने किया सदज्ञान यज्ञ
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_399.html
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। माॅ काली जी मंदिर में ंिस्थ्त यज्ञशाला में महिलाओ तथा पुरुषो नें अपने जीवन साथी के साथ आत्मकल्याण था सद्धज्ञान यज्ञ किया नर नारियो ने स्वच्छ परिधानो में यज्ञशाला में पहुॅच कर यश देवता का पूजा अर्चन किया हवन सामग्री से समूचा मंदिर महक उठा माॅ के जयकारो से मंदिर परिसर गूॅजता रहा सुख शान्ति अमन चैन व प्राणियो में सदभाव के उद्धेश्य से इस यश का आयोजन किया गया विद्धान पंडित राम जी से विधिवत यश का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ देख रेख मे प्रमुख रुप से आकाश पटवा शिवकुमारी वर्मा रामगोपाल पुष्पा केशरी सुनील केशरी गायत्री देवी उमाकांत सरोजलता वर्मा धीरेन्द्र वर्मा सुमित्रा देवी कृष्ण गोपाल प्रमोद अग्रवाल आदि रहे।