ट्रक की चपेट में आने से मां बेटे की मौत ,ग्रामीणो ने किया चक्का जाम

 जौनपुर। चंदवक बाजार में एक ट्रक की चपेट में आने से मोटर साईकिल पर सवार एक महिला और एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। इस हादसे से गुस्साएं नागरिको ने ट्रक को तोड़ने  फोड़ने के बाद  चंदवक चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। जाम के चलते वाराणसी आजमगढ़ और जौनपुर गांजीपुर मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। उधर सूचना मिलते ही कई थानो की फोर्स मौके पर पहुंचकर ग्रामीणो को समझाने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक कामयाबी नही मिल पायी है।
जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के अहिरौला गांव के निवासी अश्वनी दूबे आज सूबह अपनी पत्नी अनीता दूबेे और तीन वर्षिय पुत्र धु्रव कुमार के साथ मोटर साईकिल से चंदवक बाजार जा रहा था। इसी बीच चंदवक बाजार के पास ही एआरटीओ जौनपुर वाहनो की चेकिगं कर रहे थे जिसको देखते हुए एक ट्रक तेजी से भागने लगा। अनीयत्रीत ट्रक ने अश्वनी दूबे के मोटर साईकिल को टक्कर मारते हुए भाग निकला। इस हादसे अनीता और उसके दुधमुहे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। मां बेटे की मौत से गुस्साए नागरिको ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। जाम के चलते वाराणसी आजमगढ़ और जौनपुर गाजीपुर मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचकर जनता को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण मौके पर डीएम एसपी को बुलाने की जिद्द पर अड़े रहे करीब चार घंटे बाद मौके पर पहुंचे एडीएम के समझाने बुझाने के बाद किसी तरह से रास्ता साफ हुआ। नागरिको की मांग थी कि मृतक के परिवार वालो को मुआवजा दिया और बाजार में प्रतिदिन एआरटीओ द्वारा की जा रही वाहनो की चेकिगं बंद किया जाय। 

Related

जौनपुर 9097944956961262902

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item