अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद करें मजदूर

जौनपुर। डीडीएस वेलफेयर सोसायटी के सिपाह स्थित कार्यालय पर अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस सप्ताह के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन संचालिका आरती सिंह की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज हम सभी एक विकासशील देश का अभिन्न हिस्सा है जिसका निर्माण करने अथवा उसे सफल बनाने में हमारे देश के किसान एवं मजदूर भाईयों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आज भारत युवाओं का देश है, युवाओं को चाहिए कि मजदूरों, मजलूमों पर हो रहे अन्याय के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करें। उन्होंने मनरेगा की चर्चा करते हुए कहा कि इस योजना के तहत मजदूरों को सौ दिन की रोजगार गारंटी दी जाती है लेकिन इसमें इतनी धांधली है कि सही मजदूरों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता और जिसे मिलता भी है वह शायद ही अपने बच्चों को इंजीनियरिंग और चिकित्सा क्षेत्र में पढ़ा पाएंगे। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह ऐसी योजना शुरु कराएं जिससे मजदूरों को हमेशा के लिए रोजगार मिले ताकि वह अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिला सके। छात्र रजत सोनी ने कहा कि मजदूर समाज को संवारने में अपना पूरा जीवन लगा देते है। मजदूरों द्वारा बनाये गये ताजमहल को देखने आज देश विदेश से लोग आते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुनीर अशरफ खां ने किया। इस मौके पर गुरुपाल सिंह, सारथी सिंह, पूजा गुप्ता, उज्जवल चैहान, विश्व प्रताप, अरीज, प्रशांत सिंह, सोनू सिंह नरेंद्र, आलोक, रजत, रामजनम, वैष्णवी, शिवांगी, शुभम, शिवम, विवेक सहित कई लोग मौजूद रहे

Related

जौनपुर 7524037888506460819

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item