आजमगढ़ में तालाब में डूबने से पाच बच्चों की मौत
https://www.shirazehind.com/2015/05/blog-post_31.html
आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बिहरा बुजुर्ग गाव में भैंस चराने
गए भाई-बहन सहित पाच मासूमों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। हादसा उस समय
हुआ जब बच्चे तालाब में नहाने उतरे थे। कड़ी मशक्कत के बाद उनके शव निकाले
गए। गाव में पाच बच्चों की एक साथ मौत से कोहराम मचा है।
भैरोपुर दरगाह गाव की राजभर बस्ती के शुभम, ंिप्रंस, मोनिका, अंशिका, शिखा समेत कई बच्चे गाव से लगभग एक किमी दूर बिहरा बुजुर्ग गाव में पशु चराने गए थे। कुछ एक को छोड़ अधिकतर दस वर्ष के नीचे के ही थे। कड़ी धूप के चलते बड़ों के साथ तमाम बच्चे पशु लेकर घर लौट आए जबकि कुछ सीवान स्थित तालाब में स्नान करने लगे। तालाब की कुछ समय पूर्व ही खोदाई कराई गई थी। इस बात का अंदाजा बच्चों को नहीं था और एक-एक कर सभी गहरे पानी में समाते गए। उस दौरान वहा मौजूद बालिका रेशमा बच्चों के साथ अपनी छोटी बहन को डूबता देख घबरा गई। वह शोर मचाती हुई गाव की ओर भागी। उसकी सूचना पर आनन-फानन ग्रामीण तालाब पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद डूबे पाच बच्चों के शव निकाले गए। उधर, जानकारी मिलते ही मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, एसडीएम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मृत बच्चों के परिजनों को शासन से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।
भैरोपुर दरगाह गाव की राजभर बस्ती के शुभम, ंिप्रंस, मोनिका, अंशिका, शिखा समेत कई बच्चे गाव से लगभग एक किमी दूर बिहरा बुजुर्ग गाव में पशु चराने गए थे। कुछ एक को छोड़ अधिकतर दस वर्ष के नीचे के ही थे। कड़ी धूप के चलते बड़ों के साथ तमाम बच्चे पशु लेकर घर लौट आए जबकि कुछ सीवान स्थित तालाब में स्नान करने लगे। तालाब की कुछ समय पूर्व ही खोदाई कराई गई थी। इस बात का अंदाजा बच्चों को नहीं था और एक-एक कर सभी गहरे पानी में समाते गए। उस दौरान वहा मौजूद बालिका रेशमा बच्चों के साथ अपनी छोटी बहन को डूबता देख घबरा गई। वह शोर मचाती हुई गाव की ओर भागी। उसकी सूचना पर आनन-फानन ग्रामीण तालाब पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद डूबे पाच बच्चों के शव निकाले गए। उधर, जानकारी मिलते ही मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, एसडीएम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मृत बच्चों के परिजनों को शासन से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।