
जौनपुर। जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के जगदरश का मड़ई गांव निकट बारात से वापस लौट रही बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उस पर सवार दो बारातियों की मौत हो गयी जब दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। केराकत कोतवाली क्षेत्र के कोसैला गांव निवासी मुन्नी लाल यादव के घर से बारात आजमगढ़ जनपद के देवगांव थानाक्षेत्र के करियवा गोपालपुर गांव में गयी थी। जहां से बोलेरो यूपी 62 एटी-1737 बारातियों को लेकर मंगलवार की देर वापस आ रही थी कि केराकत देवगांव मार्ग पर पुल के समीप बोलेरो असंन्तुलित होकर खाई में जाकर कई बार उलट पलट गयी। इस दुर्घटना में 65 वर्षीय विश्वनाथ यादव निवासी चोलापुर वाराणसी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल 24 वर्षीय सुशील यादव उर्फ गोलू तथा 25 वर्षीय जयहिन्द यादव निवासी कोसैला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां वहां से दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया जहां बुधवार को तड़के सुशील यादव ने दम तोड़ दिया। एक अन्य घायल 32 वर्षीय राजेश मौर्य निवासी कोसैला का उपचार स्वास्थ्य केन्द्र पर हो रहा है। पुलिस ने दोनों शवो कांे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।