जलजमाव को लेकर आमरण अनशन

जौनपुर। शाहगंज तहसील के सुइथाकला विकास खण्ड के असालतखां लाहिया गांव में खडन्जे लगवाने के कार्य के प्रस्ताव के बाद मिट्टी न डाले जाने से बरसात में जलजमाव होने और पानी में आने जाने से उत्पन्न कठिनाई को लेकर महिलाओं के साथ गुरूवार को जिला मुख्यालय पर आमरण अनशन शुरू कर दिया गया है। अनशन पर बैठे इसरार खान ने बताया है कि शासन की प्राथमिकता वाले डा0 मनोहर लोहिया समग्र ग्राम असालत खां में स्थित चकमार्ग का सीमांकन कार्य दो साल पहले तहसीलदार शाहगंज और थानाध्यक्ष सरपतहां की मौजूदगी हुआ। इसके बाद चक मार्ग के चारो ओर निशानदेही किया गया लेकिन चकमार्ग पर आज तक मिट्टी का कार्य नहीं कराया गया। मिट्टी के कार्य कराने को लेकर कई बार सक्षम अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया परन्तु कार्य नहीं कराया गया। जिससे ग्राम वासियों को बरसात के दिनों में जलजमाव के बीच आने आने को मजबूर होना पड़ता है। उन्होने जिलाधिकारी से मांग किया कि खड़न्जे का कार्य कराया जाय तथा जिससे ग्रामीण्धों को बरसात में कठिनाई का सामना न करना पड़े जब तक इस कार्य के लिए आदेश नहीं हो जाता तब तक वे अनशन से नहीं उठेगें।

Related

जौनपुर 8497481692029655474

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item