जनता से किये वादे भूल गये मोदी: कांग्रेस

जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से नरेन्द्र मोदी सरकार के जनविरोधी व गलत बयानी की आलोचना करते हुए कहा कि देश की जनता को गलत वादे करके गुमराह करके देश के प्रधानमंत्री अपने वादे के विपरीत कार्य कर रहे है। देश की जनता के लिए जनकल्याण का कोई कार्य सरकार द्वारा अमल में नहीं लाया गया। सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल का मूल्यांकन करते हुए श्री सिंह ने कहा कि मंहगाई व भ्रष्टाचार पर बड़ी बड़ी बाते करते हुए मोदी ने जो आस्वासन देश की जनता को दिया था वह भूल गये। बाजार मंहगे हो गये है। आम आदमी को अच्छे दिन का वादा करके उनके हाल पर जीने को विवश किया जा रहा है। जीवन रक्षक दवा बाजार में मंहगी महंगी हो गयी है। खाद्य पदार्थ मंहगे हो गये है। गरीब मजदूर आदमी भारत सरकार की पूजीपति समर्थक नीति के कारण असहाय हो गया है। किसानों की कमर तोड़ने में सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ा। पेट्रोलियम पदार्थो में बिना किसी कारण उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए दाम बढ़ाये जा रहे है। पड़ोसी देशों से सम्बन्धों को लेकर बड़ी बड़ी बाते करने वाले नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान व चीन के सामने देश के स्वाभिमान को स्थापित नहीं कर पा रहे है। प्रधानमंत्री देश की गरिमा नष्ट करने का प्रयास कर रहे है। कुछ चन्द लोगों के साथ प्रधानमंत्री के अच्छे दिन आ गये है। देश के आम आदमी का बुरे दिन का एहसास भारत सरकार व उनकी नीतियों के कारण हो गया है।

Related

खबरें 903113994804358349

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item