
जौनपुर। लायंस क्लब द्वारा निःशुल्क डायबिटीज जांच शिविर का आयोजन हुआ जहां 224 लोगों के शुगर की जांच करके परामर्श दिया गया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष सै. मो. मुस्तफा ने कहा कि शुगर के मरीजों की निरन्तर बढ़ती संख्या को देखते हुये संस्था द्वारा प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को शुगर जांच व परामर्श शिविर लगाया जाता है। इस सत्र का यह 12वां शिविर है जहां अब तक हजारों लोगों ने लाभ उठाते हुये डायबिटीज स्तर की जांच कराकर जागरुक होकर शुगर नियंत्रित करने में सफल हो रहे हैं। इस अवसर पर डा. एसके उपाध्याय, डा. जितेन्द्र वर्मा, राधेरमण जायसवाल, शकील अहमद, आशीष, सुभाष यादव, सुनील विश्वकर्मा, संजय श्रीवास्तव, महेन्द्र नाथ सेठ, राकेश श्रीवास्तव, शत्रुघ्न मौर्य, रवि श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय, नरेश सेठ मौजूद रहे।