बाजार की सफाई शुरू होने से राहत
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_194.html
जौनपुर। गंदगी और कीचड़ में तब्दील खुटहन बाजार की सफाई कार्य शुरू होने से क्षेत्रवासियों व बाजारवासियों ने राहत की संास ली है। खुटहन बाजार पूरी तरह से कीचड़ से पट गया था। प्रशाससन और जनप्रतिनिधियों ने कभी भी इस पर ध्यान नहीं दिया। जिससेे लोगों को आने जाने में मुसीबतें उठानी पड़ रही थी। सड़क पर हमेशा गन्दा पानी जमा रहता था। एक पखवारे पूर्व व्यापार मण्डल के मण्डल अध्यक्ष भगवती प्रसाद, उपाध्यक्ष परवेज अहमद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल खण्ड विकास अधिकारी रविन्द्र वीर यादव से मिलकर सफाई कराने के लिए मांग पत्र दिया था। खण्ड विकास अधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को जेसीबी से गन्दगी की सफाई प्रारंभ हो गयी।