विवाद के चलते कोटे की कार्यवाही स्थगित

जलालपुर। क्षेत्र के महिमापुर गाॅव के प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार के दिन गाॅव सभा की खुली बैठक विवाद के चलते स्थगित हो गयी। गौरतलब हो की महिमापुर सरकारी सस्ते गल्ले की द्वितीय दूकान खाद्यान्न के कालाबाजारी के आरोप मे निरस्त कर दिया गया था जिसके सम्बन्ध मे 11 जून को गाॅव सभा का बैठक बुलाई गयी थी जो कोरम पूणर््ा न होने के कारण स्थगित कर दिया था। पुनः 29 जून को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान हेतु बैठक बुलाई गयी थी और शनिवार के दिन बकायदे गाॅव मे मुनादी भी कराई गयी। लगातार वारिस होने के बाउजूद गाॅव की जनता से विद्यालय परिसर खचा खच भरा था बैठक मे सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान हेतु आवेदन माॅगा गया परन्तु कार्यवाही रजिस्टर पर गाॅव  वालो का हस्ताक्षर नही कराया गया जिसमे सुरेश कुमार यादव शमशेर अली तथा मो0 इनाम ने आवेदन किया और अपने अपने समर्थको के साथ अलग अलग खेमो मे बैठ गये सबसे पहले सुरेश यादव कि गणना कराई गयी उनके पक्ष मे 6 सौ 21 लोगो ने समर्थन किया गणना के बाद उनके समर्थको को गेट के बाहर कर दिया गया तथा शमशेर मो0 इनाम की गणना शुरु होने वाली थी तो दोनो आवेदक आपस मे मिल गये इस पर उदय शंकर सिंह ए डी ओ पंचायत ने कहा कि यह नियम विरुधद्व है तब मो0 इनाम अपने कुछ समर्थको को साथ लेकर कहा की यही हमारे समर्थक है शेष समर्थक शमशेर अली के है और सारे लोग शमशेर अली के पक्ष मे नारे लगाने लगे इसी बात को लेकर बाद विवाद बढता गया। अन्त मे दोनो पक्षो के समर्थक बिना गणना कराये बैठक का बहिश्कार करके वले गये थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के चाक चैबन्द ब्यवस्था के चलते कोई अप्रिय घटना नही घट सकी और सभी को शान्ति पूर्ण ढंग से गोट के बाहर कर दिया बैठक मे नायब तहसीलदार केराकत रामनयन सिंह सहायक विकास अधिकारी आई एस बी प्रेम शंकर मिश्रा विकास अधिकारी नवीन चन्द्र श्रीवास्तव ग्राम पंचायत अधिकारी जित्तूराम यादव अमिलेश कुमार चैबे ग्राम रोजगार सेवक अभिषेक गुप्ता उपस्थित रहे अन्त मे बैठक को उच्चधिकारी से समझकर निर्णय लेने की बात कह कर बैठक को स्थगित करके चले गये।

Related

जागरूक नागरिक 4791759908207000774

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item