आरओ प्लाण्ट के खिलाफ छिड़ी मुहिम के विरोध में सड़क पर उतरे मालिक

  जौनपुर। तमाम सर्वे के अनुसार जनपद जौनपुर का पानी एकदम दूषित हो चुका है जिससे तमाम प्रकार की बीमारियां जन्म ले रही हैं। ऐसे में लोगों को शुद्ध पानी पिलाने के लिये जिला मुख्यालय से लेकर तहसीलों में विभिन्न लोगों द्वारा आरओ प्लाण्ट लगाया गया जिस पर जनपद की आधी से अधिक आबादी आश्रित है। ऐसे में गत दिवस खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा नगर के कई आरओ प्लाण्ट पर छापेमारी करके उसे सीज कर दिया गया तथा अन्य के खिलाफ भी कार्यवाही तेज कर दी गयी। ऐसे में लोगों को पीने के पानी के लिये तरसना पड़ रहा है। वहीं ड्रिंकिंग वाटर बिजनेस एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को आरओ प्लाण्ट मालिकों ने जिलाधिकारी से मिलकर कहा कि पानी की संकट की तरफ यदि ध्यान दिया जाय तो जल बोर्ड द्वारा सप्लाई किया गया पानी दूषित है जो पीने योग्य नहीं है। ऐसे में जो परिवार धनवान हैं, वह घर पर आरओ मशीन लगवा लिये हैं लेकिन गरीब तबका अभी भी दूषित पानी पीने को विवश है जो आरओ प्लाण्ट के भरोसे है। इस समय पड़ रही भीषण गर्मी एवं जल बोर्ड द्वारा दूषित पानी की सप्लाई से नगरवासी परेशान तो थे, ऊपर से आरओ प्लाण्ट के खिलाफ कार्यवाही ने कोढ़ में खाज का काम कर दिया है। ऐसे में जल बोर्ड सहित जिला प्रशासन लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया कराये तो प्लाण्ट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। शिकायत करने वालों में जावेद अजीम, विकास गुप्ता, अभिषेक बैंकर, बाबू, संजय प्रजापति, एखलाक, रविन्द्र यादव आदि व्यापारी प्रमुख रहे।

Related

जौनपुर 4304427080698138414

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item