दबंगई और पुलिसिया कार्य प्रणाली से आजिज जौनपुर के डाक्टर, आज से करेगें साकेतिक विरोध
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_800.html
जौनपुर। जिले के डाक्टरो पर हो रहे लगातार हमले और पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही न करने के विरोध में आज शाम से डाक्टरो ने बाह पर काली पट्टी अपना चिकित्सकीय कार्य करेगें। इसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तार नही हुई तो मंगलवार से बुध्दवार तक जिले की सभी चिकित्सक पूरी तरह से हड़ताल पर रहेगें। यह जानकारी आज आईएमए तरफ से बुलाई गयी प्रेस कान्फ्रेस में पत्रकारो की दी गयी।
प्रेस वार्ता में आईएमए के जिलाध्यक्ष डा0 क्षितिज शर्मा डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह डा0 डीपी सिंह और डा0 राकेश सिंह ने सयुक्त रूप से बताया कि बीते 18 जून की रात तीन नव युवक नेशे में धुत होकर नईगंज स्थित मां तारा हास्पिटल पहुंचे तीनो युवको ने मौके पर मौजूद स्वास्थ कर्मियों से डाक्टर को बुलाने को कहा तो स्टाफ ने बताया कि डाक्टर साहब नही तो तीनो गालियां देते हुए चले गये थोड़ी देर बाद एक दर्जन से अधिक युवक लाठी डण्डे से लैस होकर पुनः अस्पताल पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ किया। घटना की जानकारी होते ही डा0 राकेश सिंह डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह सहित आईएमए के कई चिकित्सक लाईनबाजार थाने पहुंचकर लिखित शिकायत किया इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही किया। डाक्टरो ने बताया कि हम लोगो ने तोड़फोड़ करने वाले बदमाशो की पहचान करके पुलिस को बताया इस बाद भी पुलिस पंगु बनी हुई है।
आईएमए के सदस्यो ने मांग किया कि आरोपियों के खिलाफ मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की तहत कार्यवाही किया जाय अन्यथा हम लोग आन्दोलन को बाध्य होगे। डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आज से हम लोग काली पट्टी बाधकर अपना कार्य करेंगे। यदि सोमवार तक आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही नही हुई तो मंगलवार से बुध्दवार तक हम लोग अपनी सेवाएं ठप्प रखेगे।
प्रेस वार्ता में आईएमए के जिलाध्यक्ष डा0 क्षितिज शर्मा डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह डा0 डीपी सिंह और डा0 राकेश सिंह ने सयुक्त रूप से बताया कि बीते 18 जून की रात तीन नव युवक नेशे में धुत होकर नईगंज स्थित मां तारा हास्पिटल पहुंचे तीनो युवको ने मौके पर मौजूद स्वास्थ कर्मियों से डाक्टर को बुलाने को कहा तो स्टाफ ने बताया कि डाक्टर साहब नही तो तीनो गालियां देते हुए चले गये थोड़ी देर बाद एक दर्जन से अधिक युवक लाठी डण्डे से लैस होकर पुनः अस्पताल पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ किया। घटना की जानकारी होते ही डा0 राकेश सिंह डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह सहित आईएमए के कई चिकित्सक लाईनबाजार थाने पहुंचकर लिखित शिकायत किया इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही किया। डाक्टरो ने बताया कि हम लोगो ने तोड़फोड़ करने वाले बदमाशो की पहचान करके पुलिस को बताया इस बाद भी पुलिस पंगु बनी हुई है।
आईएमए के सदस्यो ने मांग किया कि आरोपियों के खिलाफ मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की तहत कार्यवाही किया जाय अन्यथा हम लोग आन्दोलन को बाध्य होगे। डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आज से हम लोग काली पट्टी बाधकर अपना कार्य करेंगे। यदि सोमवार तक आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही नही हुई तो मंगलवार से बुध्दवार तक हम लोग अपनी सेवाएं ठप्प रखेगे।

