
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के सौरैया गांव में जहरीला चारा खाने से दो भैस मर गयी जिससे पशुपालकों में भय व्याप्त है। उक्त गांव निवासी मनमोहन पासवान के घर के बगल में पशुओं के चारा के लिए सूडान चरी बोया गया है। बरसात विलम्ब होने से मृदा सूख गयी। समय से सिचाई न करने पर चारे में एससीएन जहर फैल गया। पासवान की दोनों भैस चरी के खेत में जाकर चरने लगी और विगत दिनों दोनों भैस मर गयी।