ज्यादातर चुनते हैं गलत कैरियर: मृणाल

जौनपुर। उदय गु्रप आफ सर्विसेज के यूपी एडमिस्ट्रेटिव हेड मृणाल साहा ने कहा है कि एक बच्चे और उसके माता पिता दोनों के लिए स्कूल टाइम ही महत्वपूर्ण होता है। यह वह समय होता है जहां हमें बहुत से विकल्पों में से एक को चुनना होता है। हमारा आगामी जीवन बहुत कुछ इस दौर में लिये गये निर्णय पर आधारित होता है। यह संक्रमण अवस्था बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। यह दौर होता है अनापेक्षित सुधार का। अनचाहे सलाहों का ढेर सारे विकल्पों का यह सब कुछ छात्र व अभिभावक दोनों के लिए आसान नहीं होता। उन्होने कहा कि इस दौर में एक छात्र, माता पिता बड़ी आसानी से लोगों की सलाह से प्रभावित हो जाते है या दूसरे की देखा देखी करते है। कैरियर के निर्णय कभी भी आकर्षक, प्रसिद्ध, सफल, सुरक्षित मापदण्डों पर नहीं लिये जाते। क्योकि प्रत्येक का व्यक्तित्व स्वभाव, रूझान अलग होते है। कैरियर के निर्णय अभिरूचि, स्वभाव व व्यक्तित्व के आधार पर लिये जाने चाहिए। उन्होने कहा कि कई अध्यनों से साबित हुआ है कि 80 प्रतिशत लोग कैरियर का चुनाव गलत करते है। इसकी वजह से व्यावसायिक जीवन में तनाव महसूस करते है। इससे पता लगता है कि छात्र जीवन में कैरियर प्लानिग कितनी महत्वपूर्ण होती है। इअस अनिवार्य आवश्यकता पूर्ति हेतु डायनमिक लर्निग कैरियर प्लानिग पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है। प्रदेश में प्रथम  कार्यक्रम जौनपुर में 27 व 28 जून को होगा। इसके तहत सेमिनार होगा और छात्रों की अभिरूचि का पता लगेगा। इस अवसर पर राजीव पाठक मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 3318942978543819363

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item