मृतक आश्रितों को आपदा राहत कोष से मिलेगा चार चार लाख रुपये
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_343.html
बरसठी। मडियाहूं तहसीलदार रामजीत मौर्या ने रामपुर थाना क्षेत्र के जीतापुर
गांव में गुरुवार को मौके पर जाकर जांच किया। आकाशीय बिजली से बुधवार की
शाम मृत्यु दुर्गावती एवं मानती देवी के परिवार की स्थिति को देखा। मौके की
जांच करने के बाद परिवारीजन को बताया की इस सम्बन्ध में शासन को अवगत करा
दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद आपदा राहत कोष से प्रत्येक
को चार चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। परिवार को खाने
पीने की असुविधा न हो ग्रामप्रधान को अवगत करा दिया गया है।

