जनसमस्याओं को सुनकर एसपी ने मुंगराबादशाहपुर थाने का किया निरीक्षण

 जौनपुर। समाधान दिवस उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत गरीबों व असहायों को न्यायालय के जटिल प्रक्रिया से बचाकर उन्हें न्याय सुलभ कराना है। यह माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को जनपद के प्रत्येक थानों ंपर आयोजित होती है। उक्त बातें मुंगराबादशाहपुर थाने पर आयोजित थाना दिवस को सम्बोधित करते हुये आरक्षी अधीक्षक भारत सिंह यादव ने कही। उन्होंने कहा कि इस दिवस पर जनपद स्तर के समस्त विभागों के उच्चाधिकारी उक्त दिवस पर किसी भी थाने पर जाकर जनता की समस्या किसी भी प्रकार की हो, तत्काल निस्तारित किया जाता है। जो समस्या निस्तारित होने योग्य नहीं होती है, उनमें सम्बन्धित विभाग के अधिकारी के नेतृत्व में सम्बन्धित विभाग के अधिकारी की टीम बनाकर मौके पर भेजकर निस्तारित कराया गया। इसी क्रम में उन्होंने मुंगराबाशहपुर थाने का निरीक्षण करके मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष रविन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।

Related

खबरें जौनपुर 1725303629526308907

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item