गुरु दक्षिणा में दिलाया राष्ट्रवादिता का संकल्प

 जौनपुर।  पद्म विभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि वह पद्मविभूषण से सम्मानित हैं और जनपदवासी उन्हें गुरु दक्षिणा देना चाहते हैं तो जाति-धर्म से ऊपर उठकर देश के लिए अपना योगदान दें और राष्ट्रवादी बने। कोई कितना भी बड़ा हो जाए राष्ट्र से बड़ा नहीं हो सकता है। कोई राष्ट्र से बड़ा बनना चाहे तो उसे राष्ट्रवादी जनता स्वीकार नहीं करती है। कभी किसी को ब्राह्मणवादी या ठाकुरवादी नहीं बनना चाहिए। वादी बनना है तो राष्ट्रवादी बने।
यह बातें उन्होंने रविवार को नगर के शाश्वत वाटिका में आयोजित अभिनंदन समारोह में कही। यह कार्यक्रम स्वच्छ गोमती अभियान अविरल गोमती के तहत आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि आप सभी हिंदुत्ववादी बने। इस दौरान पूरा हाल जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश को कैसे आगे ले जाना है इस बारे में भी सोचने की आवश्यकता है। आज गोमती स्वच्छता अभियान के अभिनंदन समारोह में शामिल होकर बहुत खुशी हो रही है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस स्वच्छता अभियान की शुरूआत की उसके नौ रत्नो में मेरा भी नाम शामिल है इसलिए वह गोमती को स्वच्छ रखने के लिए हरसंभव मदद करने को तैयार हैं। अगर अविरल गोमती आगे भी इसी तरह अच्छा काम करती है तो वह केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता भी दिलाएंगे।

Related

खबरें जौनपुर 2639283439709774217

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item