संयुक्त वामपंथी जनसंघर्ष समिति ने सभा करके भरी हूंकार
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_69.html
जौनपुर। संयुक्त वामपंथी जनसंघर्ष समिति की बैठक सोमवार को कलेक्टेªट परिसर में हुई जहां महंगाई, बेकारी, भ्रष्टाचार, श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधन, जनरल सर्विस एक्ट द्वारा लोगों को टैक्स के दायरे में ले आने के केन्द्र सरकार के निर्णय, बढ़े हुये बिजली दर, प्राकृतिक आपदा से रबी की फसल नष्ट होने पर किसानों को मुआवजा न देने का विरोध करते हुये कहा गया कि खरीफ की फसल बोने के लिये गरीब एवं मध्यम वर्ग के किसानों को खाद, बीज, कीटनाशक मुफ्त उपलब्ध कराया जाय। अन्त में जिला कारागार की घटना की निंदा करते हुये सांसदों द्वारा अपना वेतन शत-प्रतिशत बढ़ाने के प्रस्ताव की भी निंदा किया गया। साथ ही भाजपा के भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ जांच करके उनके इस्तीफे की मांग की गयी। इस दौरान निर्णय लिया गया कि आगामी 6 अगस्त को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता का. जगदीश चन्द्र अस्थाना एवं संचालन कामरेड जय प्रकाश सिंह एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर महेन्द्र मौर्य, सुभाष पटेल, राजाराम मौर्य, इन्दू कुमार शुक्ल, श्रीपति सिंह, हीरा लाल गुप्त, राज बहादुर मौर्य, विजय प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

