अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में अहम् भूमिका निभाने वाले सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_83.html
जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित पतंजलि कार्यालय पर रविवार को पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष अदालत योगी की अध्यक्षता में बैठक हुई जहां बीते 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2015 के कार्यक्रम में अहम् योगदान देने वाले आयोजकों सहित योग शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके कार्य की सराहना करते हुये उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। इस दौरान स्वामी बाबा रामदेव जी के दिशा निर्देश के अनुसार प्रत्येक जिले में 200 योग कक्षा के संचालन का लोगों ने 5 योग कक्षा का संचालन के माध्यम से योग कराने का संकल्प लिया जिससे योग से होने वाला लाभ जन जन तक पहुंच सके। सम्मानित लोगों में डा. वीडी शर्मा, डा. हेमंत, डा. धु्रवराज, डा. कमलेश, अचल हरिमूर्ति, लाल बहादुर, सिकन्दर, राहुल आर्य, अखिलेश, शम्भू, सिकन्दर, रामकुमार, शेषनाथ, मनोज, विरेन्द्र, सतीश, राजेश, श्रीकृष्ण, दुर्गा प्रसाद, रूद्र प्रताप, बुद्धिराम, हौसिला प्रसाद, मुन्दर राम, महेन्द्र, शशिभूषण, डा. केपी बोस हैं। अन्त में तहसील प्रभारी डा. धु्रवराज ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

