कस्बे में मगरगोह निकलते से मची खलवली
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_905.html
जौनपुर। मुॅंगराबादशाहपुर के मोहल्ला कटरा के निवासी रामकुमार गुप्त के मकान के छत पर सांय 5 बजे मगर गोहटा दिखाई पडने से खलवली मच गयी । जब लोगों ने उसे पकडने के प्रयास किया तो वह छत से कूद कर सडक पर आ गया सूचना फैलते ही भारी भीड एकत्र हो गयी मुख्य रूप से मोहल्ला वासियों में धर्मेन्द सिंह सुरेन्द्र चैरसिया अमृत लाल जायसवाल शीतला प्रसाद आदि के सहयोग से उसे पकड कर काफी दूर छोडा गया ।
